इस साल के फिजिक्स के नोबल पुरस्कार की घोषणा हो चुकी है।इस वर्ष भौतिकी के क्षेत्र यह पुरस्कार जॉनजे. हॉपफील्ड और जेफ्री ई.हिंटन को दिया गया है। इन दोनों ने मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नए द्वार खोले है जॉन जे. हॉपफील्ड ने एसोसिएटिव मेमोरी की खोज की, जो डेटा मे पैटर्न को स्टोर और रिकंस्ट्रक्ट कर सकती है इस खोज ने आर्टिफिशियल न्यूरल नेटवर्क के विकास मे महत्वपूर्ण भुमिका निभाई है ।
